Heavy Rain: बंगलुरु में जलभराव से बाढ़ की स्तिथि, बचाव के लिए नावों को किया तैनात
देश भर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। जिसके चलते कई शहरों में बाढ़ (Flood) की स्तिथि बन गई है। ऐसे ही कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में भरी बारिश (Heavy Rain) के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से बेंगलुरु (Bengaluru) में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह-जगह पर पानी भर गया है। घर, सड़कें, गाड़ियां सब पानी में डूब गया है।
एक हफ्ते में दूसरी बार बेंगलुरु (Bengaluru) में भरी बारिश के बाद जलभराव देखने को मिला। भारी बारिश और जलभराव के चलते लोगो को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हालात इतने खराब है कि ज्यादा पानी भरने से लोगों को नावों (Boats) की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। प्रभावित इलाको में बेलांदुर (Bellandur), सरजापुरा रोड (Sarjapura Road), वाइटफील्ड (Whitefield), आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) और बीईएमएल (BEML) लेआउट शामिल हैं।
मौसम विभाग (Weather Department) ने 9 सितंबर तक कर्नाटक में अलर्ट (Alert) जारी कर दिया गया है। वहीं शिवमोग्गा, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, कोडगु, चिक्कमगलुरु और उडुपी जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। मछुआरों (Fishermen) को समुद्र की ओर जाने से मना किया गया है। बंगलुरु में रहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जलभराव का वीडियो (Video) शेयर किया है। जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि गाड़ियां-बाइक सब पानी में डूबा हुआ है। जलभराव से शहर के कई चौराहो पर ट्रैफिक जाम भी हो गया है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News